Zyro वेबसाइट बिल्डर तेज़, आसान और दमदार है। बिना कोडिंग या डिज़ाइन ज्ञान के, मिनटों में एक वेबसाइट या ऑनलाइन स्टोर बनाएं।
वेबसाइट बनाएँ मिनटों में, दिनों में नहीं
एक पेशेवर डिज़ाइनर द्वारा बनाई टेम्पलेट चुनें जो आपके बिज़नस के लिए सही हो
लेआउट, इमेज, और शब्द को बदलें या वीडियो जोड़ें
अपनी वेबसाइट को लाइव करें और बात आगे बढ़ाएँ
जिन्हें डिजाइनिंग या कोडिंग न आती हो उनके लिए वरदान
बुनियादी
व्यक्तिगत ब्रांडों के लिए
₹1,102
खुला हुआ
व्यापार के लिए
₹1,176
पहले से बनी टेम्प्लेट आपको अपनी वेबसाइट बनाने की एक अच्छी शुरुआत देती हैं।
कोई टेम्पलेट चुनेंहमारा ड्रैग-एंड-ड्रॉप एडिटर आपको अपनी पसंद के हिसाब से सब कुछ बदलने की आज़ादी देता है।
वेबसाइट बनाएँएक सहायक डिज़ाइन ग्रिड ये हमेशा सुनिश्चित करती है कि आपकी वेबसाइट बेहतरीन दिखे।
वेबसाइट बनाएँसुंदर ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करें और पावरफुल मार्केटिंग टूल से लाभ उठाएं।
ऑनलाइन स्टोर बनाएँहमारी बिल्ट-इन रेस्पोंसिव डिज़ाइन के कारण आपकी वेबसाइट हर डिवाइस पर उसी तरह से कार्य करती है ।
मोबाइल वेबसाइट लॉन्च करेंआपकी वेबसाइट को ज़रा हटके SEO के लिए बनाया गया है, जिससे आपको इंटरनेट पर पहचान बनाने में आसानी होगी।
वेबसाइट बनाएँGoogle एनालिटिक्स , Facebook पिक्सेल, और मैसेंजर लाइव चाट जैसे टूल आपकी वेबसाइट के प्रदर्शन को कई गुना बढ़ा देंगे।
एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाएँAI-संचालित ब्रांडिंग और बिज़नेस टूल आपके बिज़नस को एक बेहतर शुरुआत देते हैं।
AI टूल देखेंहर Zyro वेबसाइट मुफ़्त SSL सुरक्षा के साथ आती है, जो आपको और आपके ग्राहकों को सुरक्षित रखती है।
सुरक्षित वेबसाइट पाएँUnsplash लाइब्रेरी में करोड़ों हाई-क्वालिटी फ़ोटो मुफ़्त पाएँ।
24/7/365 सेवा
हमारी सहायक सपोर्ट टीम आपके हर प्रश्न का उत्तर देने के लिए 24/7 उपलब्ध है।
Answers To Frequently Asked Website Builder Questions
वेबसाइट बिल्डर एक सॉफ्टवेयर है जो एक वेबसाइट बनाने और पब्लिश करने में हमारी मदद करता है। आम तौर पर, जिन्हे वेबसाइट डिज़ाइन और प्रोग्रामिंग का ज़्यादा ज्ञान न हो उनके लिए ये वेबसाइट शुरू करने का आसान तरीका है। Zyro, हमारा नया वेबसाइट बिल्डर अपने यूज़र की हर ज़रुरत का ख़्याल रखता है। प्रोफ़ेशनल डिज़ाइनर टेम्पलेट से लेके टेक्स्ट तक और बीच में जो कुछ भी आए, एक वेबसाइट बिल्डर आज वेबसाइट शुरू करने का सबसे आसान तरीक़ा है।
Zyro का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। सबसे पहले, आपको एक अकाउंट रेजिस्टर करना होगा अगर आप एक वेबसाइट शुरू करने की सोच रहे हैं।
याद रहे कि आप बिना अकाउंट रेजिस्टर किये वेबसाइट बिल्डर का प्रयोग करके देख सकते हैं पर आप वेबसाइट को लाइव नहीं कर पाएँगे।
फिर, एक टेम्पलेट चुनें जो आपके बिज़नेस की ज़रूरतों को पूरा करे। हमारे पास एक विशाल डिज़ाइन टेम्पलेट लाइब्रेरी है।
टेम्पलेट को कस्टमाइज करना आसान होगा। Zyro के साथ सब कुछ ऑटोमेटेड और सहज है। फोटो बदलें, टेक्स्ट बदलें या लेआउट बदलें - रंग और फ़ॉन्ट भी।
जब आपको वेबसाइट देखने में अच्छी लगने लगे, समझिये कि आप उसे प्रकाशित करके दुनिया को दिखाने के लिए तैयार हैं।
छोटे बिज़नेसों के लिए ये सबसे बढ़िया विकल्प है, सिर्फ़ इसलिए कि ये इस्तेमाल में तेज़ और आसान है।
हम जानते हैं कि आपके पास वेबसाइट बनाने के परंपरागत तरीक़े से लॉन्च करने का न समय है और न संसाधन।
आप Zyro का प्रयोग करके आज ही अपने लिए एक वेबसाइट बना सकते हैं, बिना किसी तरह की कोडिंग या टेक्स्ट लिखे हुए।
हमारा वेबसाइट बिल्डर आपके लिए सब कुछ करेगा, ताकि आप अपना ध्यान अपने बिज़नेस पर लगा सकें।
जी नहीं! हमने अपना वेबसाइट बिल्डर इस तरह से बनाया है ताकि आपको कभी भी कोडिंग देखनी या सीखनी न पड़े।
जब आप अपनी वेबसाइट बना रहे हों, हमारा ग्रिड टूल और ड्रैग-एंड-ड्राप फंक्शन का प्रयोग करके चीज़ें इधर-उधर करते हुए ज़रूरी बदलाव कर सकते हैं।
कोडिंग आप उन प्रोफेशनल लोगों पर छोड़ दें जिन्हे ये करनी पसंद है। आप बस अपनी पसंद के काम पर ध्यान दें।
ये न सिर्फ़ सर्च इंजन के लिए सही है बल्कि पहले से सर्च इंजन में आने के लिए ही बनाया गया है। हमने अपना वेबसाइट बिल्डर इस तरह बनाया है कि आपको अलग से SEO पर काम न करना पड़े।
तो जब आप अपनी वेबसाइट Zyro से बनाना शुरू करेंगे, आपकी वेबसाइट अपने आप ही SEO के हिसाब से बन जाएगी।
उसके बावजूद, जैसा आपको सही लगे, आप अपने पेज का शीर्षक और विवरण अपनी सर्च इंजन रैंकिंग को बढ़ाने के हिसाब से बदल सकते हैं।